Site icon Sarkari Jobs India

JAC 8th result 2024: झारखंड बोर्ड ने जारी कर दिया 8वीं, 9वीं और 11वीं का रिजल्ट। करे यहा से चेक

jac 8th result 2024

JAC 8th result 2024: झारखंड बोर्ड के रिजल्ट को ले कर एक खुशखबरी आ गई है झारखंड बोर्ड के 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास की एग्जाम के रिजल्ट के घोषणा हो चुकी है।  करीब 5.30 लाख छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। 

झारखंड बोर्ड में झारखण्ड अधिविद्य परिषद् यानी की JAC ने हाल ही में कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं के रिजल्ट्स 17 में और शुक्रवार को जाहिर कर दिए हैं। 

आपको बता दे की सबसे पहले 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों क रिजल्ट आने वाला है उसके बाद आठवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट आने वाला है। 

झारखंड बोर्ड ने यह परीक्षा 16 मार्च को आरंभ की थी। काफी सरकार सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र  शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।  रिजल्ट में काफी देरी हुई है वही काफी  सीबीएसई स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही शुरू हो चुका है। 

पिछले साल जैक बोर्ड ने आठवीं,  नौवीं और 11वीं का रिजल्ट मे महीने में ही जारी कर दिया था जबकि एग्जाम अप्रैल में हुई थी। 

आपको बता दे की इस एग्जाम में करीब 5 लाख 40 हजार विद्यार्थी ने हिस्सा  लिया था और उसमें से करीब 5 लाख विद्यार्थी सफल हुई है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार JAC यानी की  झारखंड बोर्ड ने 8th और 11th क्लास के रिजल्ट जाहिर कर दिया है।  तो आईए देखते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे 

JAC 8th result 2024 रिजल्ट केसे करे चेक 

आप अपना रिजल्ट चेक करने के लिए jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और बाकी  के डिटेल्स डालकर चेक कर सकेंगे। 

jacresults.com पर जाकर, क्लास 8वीं, 9वीं और 11वीं इनमें से कोई भी सिलेक्ट करके अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको अपना रिजल्ट अपने  मोबाइल के स्क्रीन पर दिख जाएगा और आप इसे जेरॉक्स यानी की फोटोकॉपी कर के अपने पास संभाल कर रख सकते हैं या फिर उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। 

सभी विद्यार्थी अपने रिजल्ट का रिजल्ट के मार्कशीट के हार्ड कॉपी अपने संबंधित स्कूल से ही प्राप्त कर सकेंगे। 

JAC 8th result 2024 लिंक 

JAC 9th result 2024 लिंक 

JAC 11th result 2024 लिंक 

और पढे: CG Vyapam Exam Chhattisgarh परीक्षा की तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, अब होगी इस तारीख को। जानिए यहा से

कैसा रहा JAC 8th result पिछले साल 

पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो झारखंड बोर्ड में आठवीं का रिजल्ट 94.94% आया  था।  वही 11वीं कक्षा का रिजल्ट 98.15% आया था वही 9वीं का रिजल्ट 97.83% आया था। 

कोडरमा जिले का सर्वाधिक रिजल्ट आया था जो की 99.74% रहा था।  दूसरे नंबर पर लातेहार जिला आया था 99.1 2% रिजल्ट के साथ। 

पिछले साल आठवीं कक्षा का रिजल्ट 3 जून को अनाउंस हुआ था जिसमें करीब 5.30 लाख छात्रों ने  भाग लिया था और उसका रिजल्ट 94.94% रहा था.

और पढे: BSER। राजस्थान बोर्ड 12th, 10th रिजल्ट 2024 यहा से करे चेक फटाफट

Exit mobile version