Site icon Sarkari Jobs India

CG Vyapam Exam Chhattisgarh परीक्षा की तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, अब होगी इस तारीख को। जानिए यहा से

CG-Vyapam

CG Vyapam exam 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट

छत्तीसगढ़ के सीजी व्यापमं एग्जाम के बारे में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।  बताया जा रहा है कि सीजी व्यापम (CG Vyapam) एग्जाम की तारीख अब बदल चुकी है और नई तारीख की घोषणा हो चुकी है।  तो इस एग्जाम को देने वाले सभी उम्मीदवारों को यह महत्वपूर्ण बदलाव जाने की आवश्यकता है। 

जो भी उम्मीदवार शैक्षणिक क्षेत्र 2024 – 2025 के लिए सीजी व्यापम एग्जाम देने की सोच रहे हैं उन्हें यह बात जान लेनी अति आवश्यक है। बताया जा रहा है कि प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, पीवीपीटी और बीएससी (कृषि), मत्स्यिकी विज्ञान और  पशुपालन में डिप्लोमा जैसे परीक्षा की  तिथि में बदलाव किए जाने की रिपोर्ट मिल रही है। 

इस आर्टिकल में हम बताएंगे की किन-किन एग्जाम की तिथियां में बदलाव किया जा चुके हैं और CG Entrance Exam 2024 अब किस तारीख को होने वाली है, तो बने रहिए हमारे साथ। 

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सीजी व्यापम एग्जाम की तारीख 15 दिन पहले लोकसभा के हाल ही में चल रहे इलेक्शन के तहत बदली जा चुकी है।  लेकिन अब की  बार फिर से CG Vyapam एंट्रेंस एग्जाम की डेट केंद्र सरकार की अन्य परीक्षाओं के साथ के टकराव के कारण बदली जा रही है।  तो आईए  जानते हैं की किन-किन कोर्स के प्रवेश परीक्षाओं में बदलाव किया गया है।

यह भी पढे: BSER। राजस्थान बोर्ड 12th, 10th रिजल्ट 2024 यहा से करे चेक फटाफट

  

जानिए CG Vyapam की कौन सी परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुए हैं 

आपको बता दे की पी.ए.टी  की  एग्जाम जो की  16 जून को लिए जाने की बात चल रही थी, वह एग्जाम फिलहाल 9 जून को होने की संभावना है। उसके साथी पी.व्ही.पी.टी, बीएससी, मत्स्यिकी विज्ञान और पशुपालन के डिप्लोमा की एग्जाम  अब 9 जून को ही ले जाएंगे। 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम के कहे अनुसार नर्सिंग की  परीक्षा जो की  7 जुलाई को आयोजित होने वाली थी वह अब 14 जुलाई को होने वाली है।  नर्सिंग की तीनों परीक्षाएं 14 जुलाई को ही होगी।  उसके साथ पोस्ट बेसिक नर्सिंग की एग्जाम भी 14 जुलाई को होगी। 

पीपीएचटी, पीईटी, और प्री एमसीए तीनों एग्जाम 13 जून 2016 को लिए जाएंगे।  जबकि टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) और पीपीटी इग्ज़ैम  23 जून 2024 को लिए जाने वाली है।  जबकि प्री डीएलएड और प्री बीएड दोनों परीक्षा 30 जून को लिए जाने वाली है। 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बताया कि सीजी व्यापम एग्जाम की तारीख में बदलाव के कारण अब काउंसलिंग और रिजल्ट्स अगस्त और सितंबर में ही आएंगे।  और अधिक जानकारी के लिए आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।  

https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2024-05/revised_examdate_vyapam.pdf

https://vyapam.cgstate.gov.in

Exit mobile version